अंतर विद्यालय खो-खो में राममनोहर लोहिया धनुआ कॉलेज विजेता बना

फोटो: राम मनोहर लोहिया कॉलेज की विजेता टीम

जसवंतनगर(इटावा)। मंगलवार को एक दिवसीय अन्तर्विद्यालय खो खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया हुआ ।

टूर्नामेंट में डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवा की टीम विजेता तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया की टीम उपविजेता रहीं।

मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड शिक्षकचरन सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतिभाग करने वाले 6 विद्यालयों के खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि द्वारापरिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ हुआ।

: सेमीफाइनल मैच यूपीएस पाठकपुरा एवं यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ के मध्य हुआ, जिसमें 14-9 से मीरखपुर पुठियाँ ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल धनुवाँ इंटर कॉलेज एवं यूपीएस धरवार के मध्य हुआ,जिसमें धनुवाँ इंटर कॉलेज ने 9-6 से जीत दर्ज की। फाइनल में धनुवाँ इंटर कॉलेज ने निर्धारित समय मे मीरखपुर पुठिया टीम को 10-9 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस अवसर पर वेदपाल यादव ग्राम प्रधान, रामबहादुर बाबा, रवि यादव, कौशलेंद्र यादव ,अमरपाल यादव उमेश चन्द्र यादव, आले रजा विनय यादव ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन सत्यनारायण प्रसाद समेकित शिक्षा आदि सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल 5 फरवरी को

ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन न बताया कि पांचवी राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन द 5 फरवरी से उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ जसवंतनगर में प्रातः 9 बजे सेहोगा। इच्छुक प्रतिभागी टीमें 4 फरवरी तक अपना पंजीकरण 9307059412 नम्बर पर करवा लें।

* वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button