खटखटा बाबा कुटिया से ले जाकर यमुना में विसर्जित किए गए जवारे

फोटो -कचोरा स्थित यमुना घाट पर जवारे विसर्जित करते हुए भक्तगण और बाबा मोहन गिरी महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। स्थानीय खटखटा बाबा की कुटिया पर 15 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक चली महाशिव पुराण कथा के समापन के बाद रविवार को यज्ञ स्थल पर बोए गये पवित्र जवारों को कचौरा स्थित यमुना घाट पर विधि-विधान से विसर्जन करने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।

इन जवारों को एक गाड़ी से खटखटा बाबा की कुटिया से यमुना घाट बाबा महंत मोहन गिरी महाराज अपनी गोद में लेकर पहुंचे। जवारों के पीछे भजन कीर्तन करतीं श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियां थी। उल्लेखनीय है कि भागवत और महाशिवपुराण कथाओं के बाद जवारों को पवित्र नदी में विसर्जन करने के लिए ले जाया जाता है।

विसर्जन के दौरान यमुना घाट पर सुमित शुक्ला ,विमलकुमार नीटू ,कोषाध्यक्ष, कमलेश यादव, उत्कर्ष गुप्ता, ओमपाल यादव, हिमांशु कुमार सविता, चुन्नू पान वाले, प्यारे मोहन, प्रशांत चौरसिया, चंचल गुप्ता, राजेंद्र दिवाकर, बिल्लू यादव, गोपाल गुप्ता, मुकेश शाक्य, दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता ,अवनीश कुमार, अजय कुमार ,अनुभव यादव आदि भक्ति गण मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button