पूर्व मंत्री व सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव का पार्टी युवा नेताओं व समर्थको ने केक काटकर जन्म दिन मनाया
इटावा/भरथना। सपा युवा नेता नागेंद्र यादव ने निजनिवास पर आयोजित जन्मदिवस समारोह में पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के छायाचित्र के समक्ष केक काटकर मौजूद उनके दीर्घायु की कामना की।इस दौरान अवधेश, मनीष,राजू,मुकेश व उपेन्द्र आदि मौजूद रहे।