अजीतमल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस का पर्व

*नगर में निकली प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, सरकारी व अर्ध *सरकारी संस्थानों में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

अजीतमल। अजीतमल तहसील क्षेत्र में धूमधाम उल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस। सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों तथा स्कूल और कॉलेजों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तहसील अजीतमल में उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह झंडारोहण किया।

कोतवाली अजीतमल में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज किया पुलिस के जवानों ने सलामी दी इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस के जवानों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन और देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ ली।

संक्षिप्त कार्यक्रम में निरीक्षक अपराध अनूप कुमार मोर्य सहित सभी पुलिस के जवानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने झंडारोहण किया रामांश पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रबोध कुमार चतुर्वेदी, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में प्रबंधक सत्य प्रकाश कुशवाहा, किसान माध्यमिक विद्यालय स्कूल प्रधानाचार्य नगेंद्र कुमार राजपूत, स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में डॉ अवनीश कुमार, सिंह वाहिनी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अजय कुमार राजपूत के अलावा क्षेत्र के अन्य संस्थानों में भी झंडा फहराया गया।

नगर में युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया कस्बे के पश्चिमी किनारे से शुरू होकर मेला मैदान तक यात्रा निकली यात्रा में रितिक पंडित, राजीव कुमार, रवी सिंह,रितिक गुप्ता , दीपक सिंह, शिवम दुबे सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।

* योगेंद्र गुप्ता

Related Articles

Back to top button