ग्राम स्वरोजगार खाद्य प्रसंस्करण योजनान्तर्गत एक मासीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का शुभारम्भ

*30 चयनित प्रशिक्षार्थियों को यह प्रशिक्षण किया जायेगा प्रदान

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव के निर्देशानुसार उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायबरेली द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार खाद्य प्रसंस्करण योजनान्तर्गत एक मासीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का शुभारम्भ कौशल विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा महात्मा गांधी सभागार विकास भवन रायबरेली में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रशिक्षण में रायबरेली जनपद के अंतर्गत विभिन्न ब्लाकों (खीरों, राही, हरचंदपुर, छतोह, ऊँचाहार, जगतपुर, सलोन बछरावां आदि) ब्लाकों को विभिन्न ग्राम पंचायत के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक के वर्षों में 03 दिवसीय प्रशिक्षण पाये प्रशिक्षार्थियों में से 30 चयनित प्रशिक्षार्थियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर कौशल विकास अधिकारी द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर महिला गृह उद्योग संस्थान की अध्यक्षिता रूपा गुप्ता खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सेवानिवृत्त खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी आर0के0 यादव, जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली के प्रतिनिधि वीरेश कुमार, फल संरक्षण अधिकारी के प्रतिनिधि अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ केन्द्र प्रभारी जगतपाल कौशल, अरुण कुमार अवस्थी, विजय कुमार मौर्य एवं श्रीमती अनीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button