छत से गिरकर मजदूर की मौत

पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी
घिरोर/औंछा/मैनपुरी। थाना घिरोर क्षेत्र में कोसमा चैराहे के पास एक मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुुंची पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म करवाया है। मजदूर की मौत से उसके परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
 औंछा क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी 45 वर्षीय औसान सिंह पुत्र साधूसिंह इंटर लाॅकिंग ईट बनाने का काम करता था। जो कोसमा चैराहा स्थित जय भोले कंस्ट्रक्शन एन्ड सप्लायर्स पर इंटर लॉकिंग ईंट बनाने का काम करता है। काम के बाद वह छत पर सो रहा था। जो रात को छत से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली बैसे परिजनो में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म हाउस पर भेजकर पोस्टमाटर्म कराया है।

Related Articles

Back to top button