ग्राम प्रधान संघ की बैठक प्रधानों ने उठाई समस्याएं

*समस्याओं के निदान के लिए संघ करेगा संघर्ष *आठ सूत्रीय मांगों पर विचार विमर्श के बाद एस डी एम सौंपा ज्ञापन

फोटो- प्रधान संघ की बैठक में मौजूद प्रधान

अजीतमल : मंगलवार को क्षेत्र के आदमपुर स्थित सिंह वाहिनी गेस्ट हाउस में ग्राम प्रधान संघ की बैठक आयोजित की गई की गई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लेकर अपनी अपनी समस्याओं को पटल पर रखकर समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की मांग की
बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर दुबे ने कहा कि ग्राम प्रधानों के हक को पूरा कराने को लेकर संगठन की एकजुटता बहुत जरूरी है।निष्क्रिय पड़ी ब्लॉक कमेटियों को सक्रिय करते हुए उन्हें मुख्य धारा में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को मनरेगा के वित्तीय अधिकार दिए जाएं। ग्राम प्रधान निधि में कटौती की जा रही है,बजट भी कम दिया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अजीतमल विकासखंड के प्रधान संघ के अध्यक्ष आदित्य राजपूत ने ग्राम पंचायतों में प्रधानों की समस्याओं को उच्च अधिकारियों द्वारा सही तरीके से न सुनने की बात कही वही सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराए जाएं। वही गांवों में आपसी मतभेद के चलते राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण कई प्रधानों पर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की साजिश पर पर भी चर्चा हुई।

गोष्ठी के उपरांत ग्राम प्रधानों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें
ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोष का गठन किया जाए,ग्राम निधि में की जा रही कटौती बंद की जाए,ग्राम प्रधानों को 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय व आठ हजार रुपए प्रति माह पेंशन दिलवाई जाए,ग्राम पंचायतों का बजट बढ़ाकर दिया जाए,मनरेगा के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार ग्राम प्रधानों को दिए जाएं, प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस शस्त्र लाइसेंस दिलाए जाएं,प्रशासनिक उत्पीड़न व फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने से रोकने का नियम बनाया जाए
इस दौरान प्रदेश महासचिव दिनेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव , जिला प्रभारी ब्रह्मानंद दोहरे, प्रधान पप्पी तिवारी, मंत्री महावीर सिंह, श्यामू प्रधान ,अरविंद पाल , सुरेंद्र यादव, सहित क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता

Related Articles

Back to top button