टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा

सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने प्रपत्रों की जांच में शराब को पाया वैध

फोटो- चेकिंग के दौरान पकड़ी गई शराब के कागजात चेक करती पुलिस व आबकारी विभाग की टीम

अजीतमल : आगामी राष्ट्रीय पर्व के चलते प्रशासन द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही है पुलिस कप्तान औरैया चारू निगम के निर्देश पर पुलिस हर स्तर पर सजगता बरस रही है टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहनों पर भी निगरानी की जा रही है मंगलवार को टोल प्लाजा के पास हाईवे पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्रा, उपनिरीक्षक हरिकेश कुमार व हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी की तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में शराब की पेटी लदी मिली , शराब की पेटियों के बारे में ट्रक चालक से शराब के संबंध में कागजात मांगे गए इस संबंध में पुलिस ने आबकारी टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने प्र पत्रों की जांच कर ट्रक में लदी शराब को वैध पाया

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रक पर लोड होकर जा रही शराब की सात सौ पेटियों को पकड़ा गया था। आबकारी विभाग द्वारा जांच में शराब वैध निकली ,गाजियाबाद से यह शराब प्रयागराज ले जाई जा रही थी। शासन के निर्देश पर आगामी पर्व को लेकर पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।।

*योगेंद्र गुप्ता

Related Articles

Back to top button