शिक्षक के अपहरण में पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऊसराहार/ताखा। बच्चो को कोचिग पड़ाकर लौट रहे शिक्षक का 2 दिन पहले फिल्मी स्टाइल में हुआ था अपहरण। शिक्षक राहुल कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण कर बंद कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहरण करने वालो की तलाश शुरू कर दी थी।और अगले ही दिन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 4 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस थाना ऊसराहार क्षेत्र के गपचिया निवासी शिक्षक राहुल जाटव का अपहरण करने वाले राहुल राठौर निवासी रामनगर कालौनी इटावा एंव सौरभ राजपूत निवासी लोकसाई इटावा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह फरार होने की फिराक में वाइक से भाग रहे थे। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया शिक्षक का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है चार अभियुक्त फरार है जिनकी तलाश में दविस दी जा रही है।

घनश्याम शर्मा ताखा ऊसराहार

Related Articles

Back to top button