दौड़ती लग्जरी कार नहर में डूबी चालक को सिपाही ने बचाया

भरथना,इटावा।भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेर तुरैया नहर पुल के समीप शनिवार की शाम करीब पौने 7 बजे नहर पटरी के किनारे बनी सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती एक लग्जरी कार अनियन्त्रित होकर नहर में जा गिरी ।

हालांकि आस-पास खड़े कुछ ग्रामीणों व राहगीरों ने तुर्रैया पुल पर ड्यूटी कर रहे सिपाही अजीत सिंह व विजेंद्र सिंह को इसकी जानकारी दी उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर के तेज पानी के बहाव मैं तैरती जा रही कार में फंसे चालक को किसी तरह नहर में कुदकर कार की खिड़की को खोल कर चालक की जान बचाई जिसके कुछ ही देर में कार नहर के पानी मे डूब गई। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच कार निकल बाने का कार्य शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button