एटीएम तोडकर चोरी का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

इटावा/भरथना।संदीप पाल। एटीएम तोडकर चोरी का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में पूर्व में चोरी किये हुए जेवरात,नगदी,अवैध असलहा व चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त औजार बरामद किए।

शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त कर रही थी इसी दौरान पुलिस टीम जब कस्बा के बालूगंज मार्ग पर भ्रमणशील थी तो बालूगंज स्थित इंडिया एटीएम में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियों द्वारा एटीएम में चोरी करने के उद्देश्य एटीएम को काफी हद तोड दिया था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त समसपुर गांव के रामवीर पुत्र महावीर, शशीकान्त शर्मा पुत्र दिनेश चन्द्र ,आशीष पुत्र महावीर की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एटीएम तोडने मे प्रयुक्त 01 हथौडा,01छैनी,01 सब्बल (लोहे का), 315 बोर के दो तमंचा,04 जिंदा कारतूस,01 चाकू, 01 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी।पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 15/16 जनवरी की रात्रि को हम लोगो द्वारा थाना भरथना के निनावा गांव में एक घर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही अभियुक्तो के समसपुर स्थित घर से मंगल सूत्र, अंगूठी,  बिछिया, जंजीर, जोडी पायल व 55 सौ रुपए बरामद किए गए।उक्त के चोरी की घटना के संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0स0 17/23 धारा 457,380,411 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0 23/2023 धारा 379,411,427 भादवि व 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह,उपनिरीक्षक नितिन कुमार, अरुण कुमार तेवतिया, का0 बल्देव चौधरी,का0 अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button