बेनीगंज कस्बे के मोहल्ला कृष्णा नगर भूसोरी पुरवा में जंगली बिल्लीनुमा जानवर का आतंक
*हमले में कई घायल
बेनीगंज/हरदोई। कस्बे के मोहल्ला क्रष्णानगर भूसोरी पुरवा में इस समय एक जंगली बिल्ली ने आतंक मचा रखा है। जंगली बिल्ली रात में सोते समय हमला कर लोगों को लगातार घायल कर रही है। बिल्ली के हमले से करीब आधा दर्जन बच्चें वा जवान घायल हो चुके हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिल्ली नुमा जानवर रात को सोते समय लोगों पर हमला कर रहा है। लोगों के अनुसार जिसकी सूचना सम्बन्धित वन रेंज कार्यालय को दी जा चुकी है लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते लोग बिल्ली नुमा जानवर से लगातार घायल होते जा रहे हैं। मोहल्ले का आलम यह है कि शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसरा जाता है।
बच्चे महिलाएं सहमे हुए हैं। इस सन्दर्भ में वन रेंज दरोगा सुशील कुमार श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वन विभाग बिल्ली नहीं पकड़ता है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते वन दरोगा के गैरजिम्मेदराना बयान से लोगों पर बिल्ली नुमा जानवर के साए का खतरा बना हुआ है।
दैनिक माधव संदेश। न्यूज रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट मिडिया ब्यूरो चीफ। शिवम कुमार अस्थाना।