सोने और चांदी के दाम में आज दिखी गिरावट, 24 कैरेट वाला सोना 85 रुपये सस्ता

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। लगातार तेजी के बाद पीली धातू के दाम में गिरावट से ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं।

 सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ,  चांदी की कीमत में 1549 रुपये प्रति किलो की दर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना  85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56670 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।  पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई।  चांदी 1549 रुपये सस्ती होकर 67444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 322 रुपये की तेजी के साथ 68993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

23 कैरेट वाला सोना 85 रुपया सस्ता होकर 56443 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 78 रुपया सस्ता होकर 51910 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 63 रुपया सस्ता होकर 42503 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 54 रुपया सस्ता होकर 33152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button