सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरों सहित आभूषण खरदीने वाला सर्ऱाफ गिरफ्तार

इटावा। इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय लूट गिरोह के 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 शातिर लुटेरों व लूट के आभूषण खरीदने वाले सर्राफ को किया गिरफ्तार, कब्जे से लुटे हुये आभूषण, नगदी, अवैध असलहा, 01 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल को किया गया बरामद।

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/ सर्विलांस व थाना ऊसराहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय लूट गिरोह के 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 शातिर लुटेरों व लूट के आभूषण खरीदने वाले सर्राफ को किया गिरफ्तार, कब्जे से लुटे हुये आभूषण, नगदी, अवैध असलहा, 01 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल को किया गया बरामद।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

दिनांक 13.01.2023 को वादी/ पीडित अंगद सिंह पुत्र छविनाथ सिंह निवासी नगला पछाय थाना ऊसराहार जनपद इटावा ने थाना ऊसराहार पर सूचना दी कि समथर एवं पछाय के रास्ते पर गौशाला के पास सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल सवार 03 बदमाशों द्वारा उससे आभूषणों से भरा थैला, मोबाइल व पर्स लूटा लिया है ।

वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना ऊसराहार पर मु0अ0स0 10/2023 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सर्राफ के साथ हुयी लूट की घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना ऊसराहार पुलिस एवं एसओजी/ सर्विलांस से टीमों का गठन किया गया ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*

उक्त लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी एवं इलैक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्य संकलित कर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया था जिनकी संभावित स्थानों पर तलाश जारी थी । इसी क्रम में दिनांक 18/19.01.2023 की रात्रि को पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सरसईनावर रोड रुद्रपुर चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 13.01.2023 को थाना क्षेत्र से सर्राफ से लूट की घटना कारित करने वाले 02 बदमाश सरसईनावर की तरफ से आपकी ओर आ रहे है । पुलिस टीम द्वारा दोनो बदमाशों को पुलिस मुठभेड में मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार मौके से कर लिया गया ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर,03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल, सोने एवं चांदी के आभूषण व नगदी बरामद हुयी ।

*पुलिस पूछताछ-*

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद असलहा, मोटरसाइकिल, आभूषणों एवं नगदी के संबंध में पूछताछ कर जरुरी प्रपत्र मांगे जाने पर अभियुक्तों द्वारा प्रपत्र दिखाने में असर्मथता जाहिर की गयी । पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना ऊसराहार क्षेत्र में लूट की घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि हम दोनों एवं हमारे एक अन्य साथी रामू द्वारा दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव समथर से नगला पछांय जाने वाले रास्ते पर बरामद अपाचे मोटरसाइकिल न0.UP 84 U 8779 का उपयोग कर सर्राफ से आभूषणों से भरा बैग लूट कर अपने गांव रम्पुरा शमशेर गंज थाना किशनी जनपद मैनपुरी भाग गये थे जहां पर लूटे आभूषणों को आपस में बांट लिया था, आज हम लोग इन आभूषणों को बृजेश कुमार सर्राफ निवासी मौहल्ला पुलंदर बाली बगिया बंशी गौरा थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी को बेचने जा रहे थे जो कि किशनी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खडा है । अभियुक्तों की निशानदेही पर सर्राफ बृजेश कुमार को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । सर्राफ बृजेश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 जोडी पायल चांदी की बरामद की गयी

बरामद नगदी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 13.12.2022 को थाना क्षेत्र एरवाकटरा जनपद औरैया के छिबरामऊ व देईपुर के बीच एक स्कूटी पर सवार महिला से हम तीनों लोगों द्वारा सोने की चैन, मंगलसूत्र लूट लिया था तथा उसे बेच दिया था एवं बिक्री से प्राप्त नगदी को आपस में बांट लिया था । जिसके संबंध में थाना एरवाकटरा पर मु0अ0स0 394/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. अनुज कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी रम्पुरा शमशेर गंज थाना किशनी, मैनपुरी

2. सोनू जोशी पुत्र हरविलास उम्र 25 वर्ष निवासी कटेखेडा सराय भूपत थाना जसवंतनगर इटावा ।

3. बृजेश कुमार पुत्र रामप्रकाश उम्र 48 वर्ष निवासी मौहल्ला पुलंदर बाली बगिया बंशी गौरा थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।

*बरामदगी-*

1. 06 जोडी पायल चांदी की

2. 10 जोडी बिछिया चांदी की

3. 03 पैंडल मंगलसूत्र सोने की

4. 06 जोडी कान की बाली सोने की

5. 05 जोडी नाक की बाली सोने की

6. 06 लौंग सोने की

7. 04 जोडी खडुआ चांदी की

8. 6000/- रुपये नगद

9. 01 एंड्रायड मोबाइल

10. 02 अवैध तमंचा 315 बोर

11. 03 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर

12. 02 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर

13. 01 अपाचे मोटरसाइकिल न0. UP 84 U 8779 (लूट की घटना में प्रयुक्त)

*पंजीकृत अभियोग –*

1. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार इटावा

2. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 411,414 भादवि बनाम बृजेश थाना ऊसराहार

3. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 307 पुलिस मुठभेड भादवि थाना ऊसराहार इटावा

4. मु0अ0सं0 13 /2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनुज थाना ऊसराहार इटावा

5. मु0अ0सं0 14/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू जोशी थाना ऊसराहार इटावा

*आपराधिक इतिहास-* 

*1. अभियुक्त सोनू जोशी पुत्र हरिविलास जोशी*

1. मु0अ0सं0 168/2021 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार, इटावा

2. मु0अ0सं0 194/2021 धारा 392/411/414 भादवि थाना कुर्रा, मैनपुरी

3. मु0अ0सं0 302/2021 धारा 307 भादवि थाना करहल, मैनपुरी

4. मु0अ0सं0 303/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना करहल, मैनपुरी

5. मु0अ0सं0 297/2021 धारा 392/411/414 भादवि थाना करहल, मैनपुरी

6. मु0अ0सं0 342/2021 धारा 2/3 गैंगस्तर एक्ट थाना करहल, मैनपुरी

7. मु0अ0सं0 324/2022 धारा 392/411भादवि थाना एरूआकटरा, औरैया

8. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार, इटावा

9. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 307 भादवि थाना ऊसराहार, इटावा

10. मु0अ0सं0 14/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार ,इटावा

*2. अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र राजकुमार*

1. मु0अ0सं0 259/2018 धारा 394 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी

2. मु0अ0सं0 110/2015 धारा 392 भादवि थाना किशनी जनपद मैनपुरी

3. मु0अ0सं0 155/2015 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किशनी जनपद मैनपुरी

4. मु0अ0सं0 349/2018 धारा 392 भादवि थाना किशनी जनपद मैनपुरी

5. मु0अ0सं0 160/2015 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी

6. मु0अ0सं0 360/2020 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी

7. मु0अ0सं0 1189/2017 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली, मैनपुरी

8. मु0अ0सं0 243/2018 धारा 392 भादवि थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़

9. मु0अ0सं0 258/2018 धारा 302 भादवि थाना नवाबगंज जनपद फतेहगढ़

10. मु0अ0सं0 346/2018 धारा 392 भादवि थाना नवाबगंज जनपद फतेहगढ़

11. मु0अ0सं0 487/2018 धारा 392 भादवि थाना नवाबगंज जनपद फतेहगढ़

12. मु0अ0सं0 478/2018 धारा 307 भादवि थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़

13. मु0अ0सं0 479/2018 धारा 25 आयुध अधि0 थाना दरवाजा, फतेहगढ़

14. मु0अ0सं0 048/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि० थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़

15. मु0अ0सं0 198/2016 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़

16. मु0अ0सं0 307/2016 धारा 307 भादवि थाना मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़

17. मु0अ0सं0 309/2016 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना मोहम्मदाबाद फतेहगढ़

18. मु0अ0सं0 404/2016 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि० थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ ।

19. मु0अ0स0 245/2021 धारा 392/411 भादवि थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी

20. मु0अ0सं0 286/2021 धारा 392/323/506/411भादविथाना बिछवां मैनपुरी

21. मु0अ0सं0 424/202 धारा 364ए/323/506/384 भादवि थाना किशनी मैनपुरी

22. मु0अ0सं0 425/2021 धारा 307/34/171 भादवि पु० मु० थाना किशनी मैनपुरी

23. मु0अ0सं0 427/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना किशनी मैनपुरी

24. मु0अ0सं0 324/2022 धारा 392/411 भादवि थाना एरूआकटरा औरैया

25. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार इटावा

26. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 307 भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा

27. मु0अ0सं0 13/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा

*पुलिस टीम-* *प्रथम टीम-* निरीक्षक श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस इटावा,उ0नि0 श्री मंसूर अहमद मय टीम।

*द्वितीय टीम-* उ0नि0 श्री गंगादास गौतम थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 श्री गीतम सिंह, उ0नि0 श्री संजय कुमार, का0 रिपुदमन, का0 नीतेश कुमार, का0 सुधीर कुमार हे0का0चा0 अमीर सिंह।

*नोट- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

Related Articles

Back to top button