पेट्रोल-डीजल के नए रेट में आज हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

इंडियन ऑयल, एचपीसीएल जैसी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दीं हैं।

वहीं, ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी है। डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा भाव 79.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

  • जोशीमठ 97.80 92.64
  • जोरहाट 97.49 88.40
  • श्रीगंगानगर 113.49 98.24
  • परभणी 109.45 95.85
  • रांची 99.84 94.65
  • भोपाल 108.65 93.9
  • धनबाद 99.80 94.60
  • आगरा 96.35 89.52
  • दिल्ली 96.72 89.62
  • बेंगलुरु 101.94 87.89
  • कोलकाता 106.03 92.76
  • अहमदाबाद 96.42 92. 17
  • चंडीगढ़ 96.2 84.26
  • फरीदाबाद 97.49 90.35
  • गंगटोक 102.50 89.70
  • गाजियाबाद 96.50 89.68

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 242वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है।

Related Articles

Back to top button