नवगठित तहसील बार एसोसिएशन को जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
*अधिवक्ता संविधान के मुताबिक करें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन- सुनील कुमार दुबे
अजीतमल। अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के लिए बार एसोसिएशन के निर्वाचन के उपरांत गठित एसोसिएशन अपनी जिम्मेदारी के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि जिला औरैया बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार दुबे एवं जिला औरैया बार एसोसिएशन महामंत्री अरुण कुमार त्रिवेदी एडवोकट, कार्यक्रम के अध्यक्ष मदनलाल पोरवाल का माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया , तदोपरांत नवगठित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष नारायण सक्सेना ,उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राजपूत, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, मंत्री सुनील कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष धर्म नारायण प्रजापत, निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप सक्सेना ,सहित सदस्य बलवीर सिंह, देवेंद्र राठौर, सर्वेश सविता, राजेश सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस दौरान अतिथि सुनील कुमार दुबे ने कहा कि नवगठित कमेटी अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करेगी साथ ही किसी प्रकार की समस्या के लिए जिला संगठन भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा इसके अलावा , पूर्व चेयरमैन राम दर्शन कठेरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद्र सेंगर ,श्री प्रकाश यादव , एडवोकेट अत्येंद्र पांडे, ए ज्ञानेंद्र कुमार, एडवोकेट सोनू दीक्षित आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान सुशील कुमार सक्सेना , श्याम सिंह, गोपाल सेंगर,चंद्रपाल सिंह ,गुलाब सिंह, चंद्र पाल सिंह, सुभाष चंद्र यादव ,पंकज चतुर्वेदी, ब्रजपाल सिंह सेंगर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
*योगेंद्र गुप्ता