रायबरेली में सेवारत सैनिक को थाने में दी गई थर्ड डिग्री थाना भदोखर पुलिस पर पिटाई औऱ अभद्रता का आरोप 

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव   रायबरेली।रायबरेली में सेना के जवान की थाने के अंदर पिटाई कर दी गई सेना का जवान दरोगा निखिलेश कुमार, भदोखर थाना दीवान और वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगा रहा है सेना के जवान की माने तो उसकी गाड़ी के कागजात खो गए थे जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह थाने गया था जहां रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया गया यही नहीं सेना के जवान का आरोप है कि सिविल ड्रेस में मौजूद थाना प्रभारी ने सेना के जवान को भद्दी भद्दी गालियां भी दी और सिपाहियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की जिसकी वजह से सेना के जवान हरिशंकर के कान और सर समेत शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगी है कान पर इतनी जोर प्रहार किया गया है कि उसे एक कान से कम सुनाई देता है पीड़ित सेना का जवान हरिशंकर आज आपबीती सुनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को आपबीती बताई पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। सेना जल सेना के जवान को न्याय मिलता है कि नहीं आए दिन रायबरेली जिले में फौजियों के साथ हो रही बर्बरता रायबरेली पुलिस के साथ सवाल खड़े कर रही है।

Related Articles

Back to top button