बैटरी चालित रिक्सा हुआ गायब या लूट लिया गया?..पुलिस जांच में जुटी

*मालिक किराए पर चलबाता था

फोटो:फाइल फोटो बैटरी चालित रिक्शा

जसवंतनगर(इटावा)। थाना क्षेत्र में एक बैटरी चालित रिक्शे के कथित रूप से गायब होने के मामले की जांच और उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

ग्राम अजनोरा के समीप यह बैटरी चालित रिक्सा के बदमाशों द्वारा छीन लिए जाने की बात जहां किराए पर रिक्सा लिए उसके ड्राइवर ने पुलिस से कही है,वही इसके मालिक ने थाने में रिक्शा चालक के खिलाफ उसे गायब कर देने के मामले की तहरीर दी है।

रिक्शा मालिक संजू धौलपुर खेड़ा ने बताया कि उसने बैटरी चालित रिक्शा गांव के ही भूरे पुत्र राम शरण कठेरिया को किराए पर चलाने के लिए दिया था। रिक्शा के किराए के पैसे देने में वह अक्सर आनाकानी करता था।

15 जनवरी को जब मैंने उससे किराया मांगा, तो उसने बताया रिक्शे को जब वह जसवंतनगर बस स्टैंड से अजनोरा ले जा रहा था ,तो रविवार दोपहर बदमाशों ने तमंचा लगाकर उससे रिक्शा छीन लिया। उसके हाथ पैर बांधकर खेत में डाल दिया। वह किसी तरह वहां से छूट कर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

इस संबंध में रिक्शे के मालिक संजू ने थाना जसवंतनगर में चालक भूरे के खिलाफ रिक्शा गायब कर देने की तहरीर दी है ।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि वह मामले की तफ्तीश कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी तथा मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button