प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज़ कहा-“यह बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं.

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को ”न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, यह बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.”

प्रियंका ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया. उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, ”पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए.  उत्तर प्रदेश में जनता सरकार और मुख्यमंत्री बदलने जा रही है.”

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ”इनका (राज्य सरकार) काम ही है झूठे विज्ञापन देना. फर्जी लेखपाल बनाकर उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का झूठ बोला और अब फ्लाईओवर और फैक्टरियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर विकास के झूठे दावे कर रहे ह‍ैं. न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.”

Related Articles

Back to top button