सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से कम दुर्घटना संभव 

इटावा। सड़क सुरक्षा अभियान के 9वे दिन एआरटीओ बृजेश कुमार द्वारा वाहन चालकों की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान में जनपद के भरथना प्राइवेट बस अड्डा रोडवेज बस स्टेशन पर वाहन चालक परिचालक एवंआम जनमानस को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए यातायात नियमों से जागरूक किया।

साथ ही घने कोहरे में वाहनों का कम से कम प्रयोग करने की अपील की गई तथा वाहन चलाते समय दो वाहनों के मध्यम से कम से कम 70 से 100 मीटर की दूरी रखकर अपने गति पर नियंत्रण करने की अपील की गईl इसके अतिरिक्त बसों में यात्रियों के बैठने के बाद दरवाजे को बंद कर वाहन चलाना एवं वाहन चलाते समय दोनों साइड मिरर का उपयोग करने के बारे में तथा वाहन की सभी लाइटों को हमेशा जांच करना एवं वाहन के प्रपत्र वैध होने पर ही वाहन को चलाने की अपील की गई।

इसके अतिरिक्त गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताया गया जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल किसी व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने पर ₹5000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने के संबंध में साथ ही साथ सबसे अधिक सहायता पहुंचाने वाले 10 गुड सेमेरि टन को रुपए 100000 से पुरस्कृतक्या जाने के संबंध में जागरूक किया गयाl इस जागरुकता अभियान अतिरिक्त श्री वी पी अग्रवाल क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम श्री डी एम सक्सेना सहायक छतरी प्रबंधक राजकुमार शर्मा यातायात निरीक्षक एवं परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के सदस्य सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button