सिंह वाहिनी महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर आयोजित
*शिविर में डायमंड टोली व अवंतीबाई टोली ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन *स्काउट गाइड शिविर में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अतिथियों के सम्मुख वाहवाही लूटी
फोटो – झंडा गान के दौरान मौजूद अतिथि , स्काउट गाइड
अजीतमल। कस्बे के सिंह वाहिनी महाविद्यालय में शुक्रवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ समापन अवसर पर विद्यालय की स्काउट एंड गाइड ने भव्य तरीके से टेंट सजाकर शिविर को भव्यता के रूप दिया स्काउट एंड गाइड की आजाद टोली, ब्लैक पैंथर टोली ,रानी लक्ष्मीबाई टोली ,राइजिंग सन टोली, डायमंड टोली, अवंतीबाई टोली सहित 10 टोलियो के स्काउट एंड गाइड ने रस्सी द्वारा विभिन्न तरीके से गांठ बांधना, तंबू निर्माण ,बिना बर्तन के भोजन बनाना, आपदा प्रबंधन टोली द्वारा मीनार निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शिविर में डायमंड टोली और अवंतीबाई टोली का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड महेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में आयोजित पांच दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार राजपूत ने कहां कि स्काउट एंड गाइड को अपने जीवन में स्काउट गाइड्स के उद्देश्य को जरूर अनुसरण करना चाहिए।
स्काउट गाइड का उत्तम चरित्र, उत्तम स्वास्थ्य, हस्तकला का ज्ञान तथा एक दूसरे की सेवा भावना अच्छे स्काउट गाइड्स की पहचान होती है कार्यक्रम में मौजूद स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, जिला सचिव नीरज चौधरी ,निरमेश कुमार राजपूत ,प्रदीप कुमार त्यागी, श्री कृष्ण पीटीआई ,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए स्काउट गाइड के शिविर में विद्यालय के शिक्षक रामकेश राजपूत ,कृष्ण पाल सिंह ,विक्रम सिंह, इमरान खान, रेणुका राजपूत ,मनीष पोरवाल ,अवधेश बाबू ,शबनम राजपूत ,प्रीति राजपूत ,का सराहनीय सहयोग रहा।
*योगेंद्र गुप्ता