Uttarakhand Election: पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

उत्तराखंड के पुरोला  से कांग्रेस विधायक राजकुमार रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राजकुमार की बीजेपी में हुई वापसी से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में राजकुमार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई.

इस मौके पर राजकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर वह बीजेपी में वापस आए हैं. उन्होंने कहा, ”मैं अनुसूचित वर्ग से हूं. बीजेपी की नीतियां ऐसी हैं कि वह अनुसूचित वर्ग के लोगों को स्वावलंबी बना रही है जबकि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अनुसूचित वर्ग के लोगों को पंगु बनाकर रखा.”

 

Related Articles

Back to top button