Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे मौसम रहेगा सुहाना, जारी हुआ अलर्ट
यूपी में मानसून (Monsoon in UP) सक्रिय है. प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 20 जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि दो अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. हालांकि उसके बाद मानसून का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा.
उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश संबंधी घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई और पिछले दो दिनों से इन क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण वहां सामान्य जिंदगी पटरी से उतर गई है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हो रही है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर राज्य के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रयागराज, चित्रकूट, ,मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी,संत रविदास नगर, बिजनौर,महोबा, झांसी, मुरादाबाद, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
तटीय बांग्लादेश व सटे हुए पश्चिम बंगाल के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून ने जोर पकड़ लिया है और राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को तापमान में वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक शाम तक मध्यम बारिश हो सकती है.