शाहजहांपुर गांव में कई वर्ष से पड़ा है, सरकारी नलकूप खराब

जसवंतनगर (इटावा)। सरकार किसानों को हर संभव मदद करने को तैयार है ,मगर अधिकारी और विभिन्न विभाग किसानों से मुंह मोड़े हुए है और उनकी एक नहीं सुन रहे है।

ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर से आया है ,जहां पिछले 6 वर्षों से एक सरकारी नलकूप पैसे के अभाव के चलते खराब पड़ा है। 163 ईजी नंबर का यह नलकूप इस गांव में लगा है ,जो 6 वर्षो से खराब होने के कारण किसानों की सिंचाई के काम नहीं आ रहा है।

इस गांव के निवासी विकास कुमार और दर्जनों किसानों ने बताया है कि वह इस बाबत कई बार नलकूप विभाग और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने इस बार भी इस नलकूप को संभलवाने के लिए समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है। इस नलकूप से सैकड़ों बीघा जमीन सिंचित होती थी, जो अब नहीं हो पा रही है। बताते हैं कि इस नलकूप की रिबोरिंग होनी है, जिसके लिए विभाग पैसा अवमुक्त नहीं कर रहा है।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button