दिव्यांग पेंशन पाने वाले 12 जनवरी तक आधार प्रमाणीकरण कराएं
*अन्यथा पेंशन हो सकती बंद
जसवंतनगर (इटावा)।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ.प्र लखनऊ के निर्देश पर जिले भर में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लोगों को सूचित किया है कि अपने दिव्यांग पेंशन में 12जनवरी,23 तक आधार प्रमाणीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें, उक्त अवधि में, जिन लाभार्थियों द्वारा दिव्यांग पेंशन हेतु आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जाएगा, उनका पेंशन डाटा दिनांक 13 जनवरी के उपरान्त ब्लॉक कर दिया जायेगा। जिसके जिम्मेदार स्वयं लाभार्थी को माना जायेगा।
दिव्यांग पेंशन में लाभार्थी द्वारा आधार प्रमाणीकरण न कराये जाने के कारण पेंशन प्राप्त न होने की स्थिति में पूर्ण उत्तरदायित्व लाभार्थी का होगा।यह सम्भावित है कि आगामी किश्तों का भुगतान उन्हीं लाभार्थियों को किया जायेगा, जिनके द्वारा दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण दिया गया होगा। आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, यूडीआईडी कार्ड, मोबाइल नम्बर अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में पूर्व से दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर जिन लाभार्थियों द्वारा दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, वह लाभार्थी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या 37 विकास भवन इटावा में कार्यालय में समस्त आवश्यक दस्तावेज भेजकर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं ।
*वेदव्रत गुप्ता