समाधान दिवस के दौरान 10 शिकायत आई, एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।                           तहसील सभागार में एसडीएम कुमार सत्यमजीत की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में महनेपुरा (कीरतपुर) गांव निवासी भूप सिंह ने सर्दी से बचाव के लिए कंबल की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया। इससे पहले कँधेसी पचार गांव के तारबाबू ने विपक्षियों द्वारा खेत से जबरन रास्ता निकालने से रोके जाने की गुहार लगाई,सराय चौरी गांव गोविंद नारायण ने खेत की पैमाइश कराने को प्रार्थना पत्र दिया।ग्राम ऊमरसेन्डा के रमाकांत कठेरिया ने आवास दिलाए जाने,दादरपुरा गांव के जगदीश नारायण ने खतौनी में गलत नाम का सुधार कराए जाने,कस्बा के मोहल्ला अंबेडकर नगर की साहिरा बेगम ने राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़े जाने को प्रार्थना पत्र दिया।

समाधान दिवस के दौरान एडीओ कृषि इंद्रपाल सिंह भदौरिया,आपूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र सागर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button