तमंचे सहित दो गिरफ्तार

फोटो- पकड़े गए अभियुक्त

जसवंतनगर(इटावा)।थाना पुलिस ने ने यहां धरवार मोड से दो लोगों को तमंचा सहित गिरफ्तार किया है।वांछित अपराधियों की तलाश दौरान यह गिरफ्तारियां की गईं। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया है कि सलमान पुत्र रहीश और अरबाज खान पुत्र इस्लाम खान निवासी गण नॉनामई इस्लामपुर डेरा, थाना बरनाहल, जनपद मैनपुरी की गिरफ्तारी के दौरान जामा तलाशी में उनके पास से तमंचे बरामद हुए है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button