8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ लांच हुआ Xiaomi का ये नया स्मार्टफोन, डाले एक नजर

चीनी ब्रांड Xiaomi ने हाल ही में चीन में Redmi K60 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं. स्मार्टफोन के जल्द ही वैश्विक शुरुआत होने की उम्मीद है.  Redmi K60 को Poco F5 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.

कंपनी ने सीरीज के तहत तीन फोन का अनावरण किया है. इसमें Redmi K60, Redmi K60 Pro, और Redmi K60E शामिल हैं. टिपस्टर का कहना है कि Redmi K60e फिलहाल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रहेगा.

यह पहली बार नहीं है जब Redmi फोन को पोको डिवाइस के रूप में रीब्रांड किया गया हो.  पोको F4 GT को चीन में Redmi K50 गेमिंग के रूप में रीब्रांड किया गया था.Redmi K60 का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम पैक करता है.

फोन का टॉप-एंड मॉडल 16GB रैम से लैस है और इसमें 512GB स्टोरेज मिलता है. फोटोग्राफी के लिए डिवाइस पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 64MP का मेन सेंसर मिलता है. वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है.

Related Articles

Back to top button