महलई गांव अवैध कब्जे से तालाब भूमि करायी गई मुक्त

*उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने दिए थे निर्देश *तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने चल वाया बुलडोजर

फोटो :- तालाब की भमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराती टीम।

जसवंतनगर(इटावा)। अवैध कब्जे और अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान में जुटे तहसील जसवंत नगर के राजस्व विभाग ने शनिवार को एक तालाब भूमि को बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया।

क्षेत्र के महलई गांव मे गाटा संख्या 225 ,जो तालाब के नाम से राजस्व अभिलेखो मे दर्ज है। उक्त गाटे के आसपास लोग कई बर्षो से कब्जा किये चले आ रहे थे। इससे गांव मे जलभराव की समस्या बनी रहती थी। ग्रामीणो विशेषकर इसी गांव के निवासी प्रताप सिंह और प्रभात दुबे ने इसको लेकर तहसील दिवस तथा जिलाधिकारी के समाधान दिवस ,साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत की थी।

लेकिन तालाब की भूमि आधा दर्जन दबंग लोगों से मुक्त नही हो पा रही थी।

उप जिला अधिकारी ज्योत्सना बंन्धु के निर्देश पर स्वंय तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, लेखपाल समशेर सिंह ,अनूप यादव ,जहीर खान ,माजिद आदि पुलिस बल के साथ महलई गांव पहुंचे, जहॉ राजस्व टीम ने गाटा संख्या 225 की पैमायश करने के बाद अबैध कब्जा करने वाले गांव के लोगो का कब्जा बुलडोजर से हटवा दिया। तहसीलदार ने कब्जाधारियो को कडी चेतावनी दी है कि यदि तालाब की भूमि पर पुनः कब्जे की कोशिश की तो,सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

अबैध कब्जे को मुक्त कराते समय राजस्व टीम तथा कब्जाधारियो के मध्य तीखी नोकझोक भी हुई है।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button