IPL 2021: टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी पहुंचे यूएई

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं.

यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और उमेश यादव शामिल रहे. क्वारंटीन के दौरान हर दूसरे दिन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट होगा.

दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ी हालांकि पहले ही यूएई पहुंचकर अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं और इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. पिछले साल दिल्ली की टीम आईपीएल में उप विजेता रही थी. उसे फाइनल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

 

Related Articles

Back to top button