बनकटी गांव में आम रास्ते पर अवैध कब्जा, एसडीएम से शिकायत
फोटो:-बनकटी गांव के लोग उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए
जसवंतनगर(इटावा)।सरकार के लाख प्रयास के बावजूद अवैध अतिक्रमण और कब्जे करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
क्षेत्र के ग्राम बनकटी में आम रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा करके उस पर दीवाल और स्लैब डाल डाल दी है।इस संबंध में पहले हुई शिकायत पर यहां के तहसीलदार ने थाना जसवंतनगर पुलिस को भेजकर काम रुकवा दिया था।मगर अब फिर से इसी गांव के निवासी राम प्रकाश जाटव पुत्र बनवारी लाल आदि ने रास्ते पर दीवाल बना रहे और स्लैब डाल रहे हैं, जिसस इस आम रास्ते से ट्रैक्टरों आदि का निकलना बंद हो गया है।
मंगलवार को बनकटी गांव के दर्जनों लोग उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु के कार्यालय प्रदर्शन करते हुए पहुंचे और दबंगों द्वारा सड़क पर किए जा रहे अवैध कब्जे और निर्माण के कृत्य को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई।उप जिलाधिकारी ने इस बाबत पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
तहसील पहुंचने वाले लोगों में रामकुमार, ध्रुव सिंह, राघवेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार समेत दर्जन भर से ज्यादा लोग शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता