कैस्थ और कुरसैना गांवों के राशन डीलरों के यहां छापे
*एसडीएम ज्योत्सन बंधु द्वारा शिकायतों पर एक्शन
फोटो:- कैस्थ गांव में राशन डीलर की दुकान चेक करके निकलती एसडीएम जसवंतनगर
जसवंतनगर(इटावा)। राशन डीलरों के यहां धंधालियां आम बात है। शिकायतें भी जमकर होती है,मगर पूर्ति विभाग के अफसरों और निरीक्षकों की सांठगांठ के चलते डीलरों पर कम ही कार्रवाई हो पाती हैं।
गड़बड़ियों की शिकायत काफी समय से यहां एसडीएम को प्राप्त हो रही थी। इसलिए मंगलवार को उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु एक्शन में आई। वह खुद राशन डीलरों के यहां पहुंची और चेकिंग की।
उन्होंने कैस्थ और कुरसेना गांवों के डीलरों के यहां स्टॉक से लेकर अन्य कागजात चेक किए। डीलरों क्रमशः राजेश कुमार और अवधेश कुमार की मौजूदगी में ये अभियान चलाया।
उपजिलाधिकारी के दुकानों के निरीक्षण पर निकलने की सूचना से अन्य गांवों के राशन दुकानदारों में हड़कंप कट गया।
राशन की गुणवत्ता चैक करने के साथ ही, सभी कार्ड धारकों को समय पर निर्धारित राशन वितरण करने के उन्होंने साफ निर्देश दिए।
उनके साथ पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार आदि भी साथ थे।
उन्होंने दोनो दुकानों के दस्तावेज देखे। कार्ड धारकों की सूची का अवलोकन किया। इनमें से कितनों ने गत माह राशन लिया और कितना राशन स्टाक में है ?.. ये जानकारियां भी ली।
उन्होंने क्षेत्र के राशन विक्रेताओं को कार्ड धारकों को समय से राशन वितरित करने के निर्देश देते कहा कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल भेजा जाएगा।अन्य हिदायतें भी जारी की।
*वेदव्रत गुप्ता