अविनाश कुमार नायब तहसीलदार विधानसभा करहल बूथों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया
01 जनवरी 23 को आधार मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जनपद वासियो के फॉर्म-6 भरवा कर उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं:- अविनाश कुमार नायब तहसीलदार करहल
माधव संदेश/अंकित कुमार ब्यूरो चीफ
करहल।अविनाश कुमार नायब तहसीलदार ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत आज आयोजित विशेष बूथ दिवस के दौरान विधानसभा 110 करहल के कई बूथों, मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित , बीएलओ ,पदाभिहीत अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी निष्ठा, लगन के साथ करें। नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम काटने हेतु निधार्रित फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल, विलोपित कराएं।
यह कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराया जाए ताकि जनपद की मतदाता सूची अद्यावधिक रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारियों को निदेर्शित किया ।
नायव तहसीलदार अविनाश कुमार ने करहल मढापुर , उरथान ,कंचनपुर लोगपुर , नगला मदारी , नगला अनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय करहल समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।