नन्हे-मुन्नों ने क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

कस्बा में स्थित केम्ब्रिज मांटेसरी प्री स्कूल में आयोजित क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान नन्हे-मुन्नों ने डांस,गेम्स खेलकर लुत्फ उठाया।बाद में सेंटाक्लोज की पोशाक पहनकर छात्रों को उपहार भेंट किए गए।

इस दौरान डायरेक्टर अंकित यादव, प्रिंसिपल निकिता यादव के अलावा शिक्षिका दीप्ति,साक्षी,स्वप्निल,अलका, अदीवा आदि साथ रहे।

इसके अलावा मोहल्ला शुक्लागंज में स्थित ज्ञानस्थली एकेडमी विद्यालय में भी क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज सेंगर की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक शिव प्रसाद यादव ने कहा कि ईश्वर ने मानव कल्याण का संदेश दिया है,जीवन मे हमे दया,करुणा व सद्भाव सादव समाहित रखना है। समारोह के दौरान कई छात्र सेंटाक्लोज को पोशाक पहनकर पहुँचे,वही विद्यालय परिसर को क्रिसमस ट्री, रंग बिरंगे गुब्बारों आदि से सजाया गया।

Related Articles

Back to top button