फांसी लगने से किशोरी अचेत हुई 

भरथना/इटावा।फांसी लगने से अचेत हुई किशोरी को सीएचसी लाया गया,जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया,सूचना पर पुलिस भी पहुची।

कस्बा स्थित सीएचसी में शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे अचेतावस्था में उपचार को पहुची पूनम 16 पुत्री राजीव निवासी रामपुर कुदरकोट जिला औरैया को ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स व स्वस्थ्यकर्मियो ने जांच पड़ताल के जिला अस्पताल रैफर किया,मौजूद परिजनों के अनुसार फांसी लगने से पूनम को अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल  ले जाने के दौरान रास्ते हालत बिगड़ने पर भरथना सीएचसी लाना पड़ा। सूचना पर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मलोक चंद्र आदि ने मौके पर पहुँचकर पड़ताल की।

Related Articles

Back to top button