*अपर जिलाधिकारी विधानसभा मैनपुरी व भोगांव के बूथों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया*
*01 जनवरी 23 को आधार मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जनपद वासियो के फॉर्म-6 भरवा कर उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं:-- अपर जिलाधिकारी*

*मैनुपरी*- अपर जिलाधिकारी, उप जिला निवार्चन अधिकारी राम जी मिश्र ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत आज आयोजित विशेष बूथ दिवस के दौरान विधानसभा 107-मैनपुरी एवं 108-भोगांव के कई बूथों, मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, पदाभिहीत अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी निष्ठा, लगन के साथ करें। नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम काटने हेतु निधार्रित फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल, विलोपित कराएं। यह कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराया जाए ताकि जनपद की मतदाता सूची अद्यावधिक रहे।