जमीन विवाद में मां- बेटा को किया मरणासन्न

फोटो-मारपीट में घायल पुत्र संजय

अजीतमल : जमीन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने मां और बेटे के साथ बेरहमी मारपीट कर मरणासन्न कर दिया , कोतवाली पहुंचे घायल को पुलिस ने स्वास्थ्य भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू की

फफूंद थाना क्षेत्र के भराव मोहल्ला निवासी ममता पत्नी राजू अपने पुत्र संजय के साथ अजीतमल क्षेत्र के पैगुपर गांव स्थित अपने पैतृक गांव आई थी। जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के ही जसवंत से उनका विवाद हो गया। और आपस मे मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष से ममता व उसका पुत्र संजय घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रजनीश बाबू कटियार ने बताया कि ममता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जसवंत व उसके पुत्रो दयाशंकर, मोंटू, सेठू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायलों को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया गया । जहां से रेफर कर दिया गया , मामले की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button