विद्युत विभाग की छापेमारी जारी, बकायेदारों से एक लाख की राशि वसूल
फ़ोटो-स्टेशन मार्ग पर स्थित दुकानों पर चैकिंग करते विद्युत विभाग कर्मी
जसवंतनगर(इटावा)। विद्युत विभाग की चैकिंग टीम ने नगर के कई मोहल्लों में औचक छापेमारी की। इस दौरान कई बकायादारों के कनेक्शन काटे और बिजली चोरी पकड़ी।
टीम ने एक दर्जन दस हजार रुपए से ज्यादा के बकायेदारों के कनेक्शन काटे और एक व्यक्ति को रंगे हाथ बिजली चोरी करते पकड़ा। जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी एसडीओ ए के सिंह के नेतृत्व में मोहन की मडैया, लुधपुरा तिराहा, रेलमंडी नई बस्ती आदि में की गई ।औचक छापेमारी से लोग बदहवास हो कटिया उतरते देखे गए। छापामारी के दौरान बकायेदारों से एक लाख से अधिक की बकाया राशि जमा कराई गई। एसडीओ ने बताया है कि सरकार की मंशानुसार बकायादारों से बसूली की जा रही है। बिजली चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसे रोकने के उद्देश्य से संदेह आधार पर कई मोहल्लों में छापामारी की गई है।
*वेदव्रत गुप्ता