संकल्प अटल हर घर जल मिशन को लेकर गोष्ठी आयोजित

• 24दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जा रहा है जागरूकता अभियान

औरैया।जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संकल्प अटल हर घर जल योजना के क्रियान्वयन के चलते 24 सितंबर से 31 सितंबर तक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद औरैया के सहार विकासखंड के कनमऊ ग्राम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कृषि एवं शैक्षिक प्रबंध संस्थान औरैया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड सहार कन् मऊ ग्राम के ग्रामीणों सहित कृषि से संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

संकल्प अटल हर घर जल योजना के अंतर्गत अपने विचार व्यक्त करते हुए विकासखंड सहार के विकास खंड अधिकारी श्री मुनीश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य हर गांव में स्वच्छ पानी उपलब्ध हो साथ ही उन्होंने लोगों से जल को संचित करने पर भी बल दिया ,वर्तमान समय में जल की विवेकपूर्ण उपयोग समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है जिसमें जल संचय जल को बचाना एवं गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ,सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण पवन कुमार ने भी ग्रामीणों से जल संरक्षण से संबंधित तरीके, जल को स्वच्छ रखने के लिए तौर तरीकों पर चर्चा कर लोगो को जल के महत्व को बताया इस दौरान जिला डीपी एम यू शुभम सिंह, यतेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह ,आई एस एस ए से जिला समन्वय एसपी सिंह, टीम लीडर सर्वेश कुमार ,कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार ने भी विचार व्यक्त किए इस दौरान ग्राम प्रधान , कम्युनिटी वर्कर महिलाएं ,कौशल प्रशिक्षण सचेतक ,कमअपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button