उप जिलाधिकारी जसवंतनगर घूम घूम कर रेन बसेरों और प्रशासन द्वारा जलाए गए अलाबो को चेक किया
फोटो- उप जिलाधिकारी जसवंतनगर रात को एक अलाव को चेक करती हुई
जसवंतनगर(इटावा)। गुरुवार रात उप जिलाधिकारी जसवंतनगर देर रात तक नगर में घूम घूम कर रेन बसेरों और प्रशासन द्वारा जलाए गए अलाबो को चेक करती रहीं। उन्होंने ठंड से ठिठुरते कई गरीबों को कंबल भी बांटे।
बताया गया है कि उप जिलाधिकारी जोशना बंदूक रात 10 बजे सड़कों पर निकली थीं । सबसे पहले उन्होंने राजस्व अमले के साथ हाईवे चौराहे पर स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे को चेक किया। वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।
इसके बाद वह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लुदपुरा तथा नगर की सड़कों पर घूमीं और आधा दर्जन से ज्यादा अलवों को चैक किया ।सभी अलाव प्रज्वलित हो रहे थे तथा कई पर लोग उन्हें हाथ तापते मिले, तो उन्होंने उनसे लकड़ी के प्रबंध की जानकारी ली ।
इस दौरान एसडीएम ने दो दर्जन से ज्यादा सड़कों पर घूमते गरीबों को कंबल उड़ाए,जो रात में ठंड से ठिठुर रहे थे।
एसडीएम अपनी राजस्व टीम लिए निकलीं थीं। करीब ढाई घंटे तक उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव देखे और आवश्यकतानुसार लकड़ी उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिए।
टीम में तहसीलदार प्रभात कुमार, लेखपाल अनूप यादव, मनीष दुबे, जहीर खान, माजिद खान आदि शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता