जसवंतनगर। हल्की सी बारिश में हाईवे ओवर ब्रिज के अंडरपास व सर्विस लेन तालाब बन गए

सुबोध पाठक  संवाददाता जसवंतनग

जसवंतनगर। हल्की सी बारिश में हाईवे ओवर ब्रिज के अंडरपास व सर्विस लेन तालाब बन ग जिससे क्षेत्रीय नागरिकों का निकलना दिन भर मुश्किल रहा।
जमुना बाग के निकट बने ओवर ब्रिज के दोनों ओर बारिश का पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति बनी रही यदि बारिश तेज होती तो यहां नहर जैसे हालात देखने को मिलते। यहां एक पेट्रोल पंप पर आने जाने वाले लोग भी परेशान रहे जबकि क्षेत्रीय गांव के तमाम लोग घुटनों से ज्यादा पानी में घुसकर ही दूसरी ओर जा सके। दो पहिया व चार पहिया वाहन के पहिए लगभग पूरी तरह से डूबे नजर आए। स्कूली बच्चे जिस वेन में जा रहे थे वह बेन भी पानी में फंसते फंसते रह गई थी। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है।

Related Articles

Back to top button