मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ डटे रहे, सन्नाटा छाया रहा
फोटो- जसवंत नगर के मिलिट्री स्कूल मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ मतदाता सूचियों के साथ
जसवंतनगर (इटावा)। रविवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जसवन्तनगर कस्बा के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे।
जसवन्तनगर के मिडिल स्कूल में स्थित बूथों पर सुबह से शाम तक बीएलओ नवनीत कुमार, निसार अली, सोनू आदि न मौजूद रहकर मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाई। लेकिन कई जगह बूथों पर सन्नाटा रहा तो कुछ बूथों पर लोग आये और सूचियां देखी।
दरअसल में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बाधा पड़ी थी अतः आप चुनाव आयोग ने यहां के विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू कराया है ताकि छूटे मतदाता अथवा जिन मतदाताओं के नाम उनके पात्र होने के बावजूद नहीं है, उनको सूचियों में जोड़ने के लिए हो सके। कई मतदाता बीएलओ के पास पहुंचे और वह शिकायत कर रहे थे कि उनका नाम निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों में नहीं है मगर बीएलओ ने उन्हें बताया यह काम विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों के लिए कराया जा रहा है।
कई कई बीएलओ तो दोपहर बाद बूथों से वापस लौट गए, क्योंकि उनके पास कोई व्यक्ति या पात्र पुनरीक्षण के लिए पहुंचा ही नहीं। यह कार्य अभी कुछ दिनों और चलेगा।
*वेदव्रत गुप्ता