सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार से अफसर गांवो में लगाएंगे चौपाल
*करेंगे मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं हल
फोटो:- उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सन बंधु
जसवंतनगर(इटावा)। प्रशासन सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह की शुरूआत से अंत तक गांव गांव तक दौड़ लगाएगा और चौपालें लगाकर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का हल करेगा।
यह सप्ताह 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह रूप में निश्चित किया गया।
प्रशासन गांवों में खुद पहुंचकर ग्रामीणों के आय जाति, मूल निवास, खतौनी, पेंशन योजना, अवैध कब्जे आदि मामलों को मौके पर ही निस्तारित करेगा।
उपजिलाधिकारी जसवन्तनगर ज्योत्सना बंधु के अनुसार सरकार के निर्देश पर चलने वाले इस सप्ताह में पंचायतवार अलग-अलग तारीखों पर जिला, तहसील, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी पहुंचेंगे और पंचायत घरों में चौपाल लगाकर आइजीआरएस शिकायतों का निस्तारण व परीक्षण तथा विवादित विरासतें भी दर्ज करेंगे। इन शिविरों के माध्यम से अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे। कन्या सुमंगला योजना, राशन कार्ड, निराश्रित महिला पेंशन, परिवार रजिस्टर में नाम दाखिल करने के।साथ साथ आधार कार्ड पंजीयन भी किए जाएंगे।
19 दिसंबर को कुरसेना कैलोखर, बलरई, महामई, जसोहन, कोकावली, मलाजनी, धरबार, सराय भूपत, जगसौरा, नगला तौर, कैस्त, परसौआ, भीखनपुर में चौपाल लगाई जाएंगी। 20 दिसंबर को धौलपुर खेड़ा, रजमऊ, नगला सलहदी, फुलरई, बाउथ, अंडावली, आलमपुर नरिया, भतौरा, रुकनपुर, सराय भूपत, सिरहौल, नगला रामसुंदर, खेड़ा बुजुर्ग, ककरई, मोहब्बतपुर जसोहन में तथा 21 दिसंबर को धनुवां, मोहब्बतपुर नगला भगत, दोंदुआ गोपालपुर, जौनई, तिजौरा, पीहरपुर, हजरतपुर जैतिया, अजनौरा, सिसहाट, जगसौरा, जुगौरा, मीरखपुर पुठिया, चांदनपुर बीवामऊ, सिरसा में चौपाल लगेंगी। 22 दिसंबर को आलई, महलई, राजपुर तमेरी, नागरी, नसीरपुर, बिचपुरी खेड़ा, अधियापुर, भैसान, सिरहौल, बीवामऊ, नगला तौर, कैस्त, शाहजहांपुर, भीखनपुर में तथा 23 दिसंबर को कुरसेना, भावलपुर, महामई, बाउथ, कोकावली, भैंसरई, कुंजपुर, धरबार, जैनपुर नागर, जगसौरा, नगला रामसुंदर, खेड़ा बुजुर्ग, परसौआ, मोहब्बतपुर जसोहन में चौपाल लगाईं जाएंगीं।
इसी प्रकार 24 दिसंबर को धौलपुर खेड़ा, रायनगर, फुलरई, तिजौरा, अंडावली, बलैयापुर, मलाजनी, रुकनपुर, मलूपुर, सिरहौल, जुगौरा, मीरखपुर पुठिया, ककरई, सिरसा बीवामऊ में तथा 25 दिसंबर को धनुवां, कैलोखर, जौनई, जसोहन, पीहरहरपुर, निलोई, भतौरा, अजनौरा, सराय भूपत, जगसौरा, नगला तौर, कैस्त, चांदनपुर बीवामऊ व भीखनपुर में चौपाल लगाई जाएंगीं।
उन्होंने बताया कि उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है। उप जिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है। लोग इन चौपालों में पहुंचे।
*वेदव्रत गुप्ता