जनपद में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को बचने के उपाय बताये

नवीन पांडे कुसमरा मैनपुर

कुसमरा। जनपद में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को बचने के उपाय बताय और गांव में बुखार आदि बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच कराकर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई जायेगी।
शनिवार को शासन के निदेश पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमरा के ग्राम जबापुर व हिरौली में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संजीव तिवारी ने आशा ब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा टीमों का गठन कराकर घर-घर जाकर बुखार, खाँसी, जुकाम, क्षय रोगी, चिकनगुनिया, मलेरिया व टाइफाईड समेत अन्य बीमारियों का सर्वे किया गया। टीम ने बताया कि गांव-गांव, घर-घर सर्वे कर इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर जांच कराई जायेगी और विभाग द्वारा दवाई उपलब्ध कराई जायेगी।
फोटो परिचय। कुसमरा के जबापुर में सर्वे करती स्वास्थ्य टीम

Related Articles

Back to top button