KBC 13 के सेट पर पहुंचीं Deepika Padukone ने कर दी पति रणवीर की शिकायत तो बिग बी ने दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह  और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. बीते दिन दीपिका पादुकोण और फराह खान  केबीसी-13  के सेट पर पहुंचीं. शो में उन्होंने 25 लाख रुपये की रकम अपने नाम की.

दीपिका ने अमिताभ बच्‍चन से कहा, “मैंने अक्‍सर देखा है क‍ि आपके शो में आने वाली फीमेल कंटेस्‍टेंट अपने पतियों की श‍िकायत आपसे करती हैं. मैं भी अपने पति की श‍िकायत आपसे करना चाहती हूं.” इस पर ब‍िग बी भी उन्हें देखने लगे.

इसके बाद दीपिका पादुकोण ने आगे कहा, “रणवीर, जो मेरे पति हैं, उन्होंने मुझसे वादा क‍िया था क‍ि वह जब खाना बनाना सीखेंगे और एक द‍िन मुझे ब्रेकफास्‍ट बनाकर ख‍िलाएंगे. लेकिन उन्‍होंने ऐसे आज तक नहीं क‍िया.”

ये सुनते ही अमिताभ ने कहा, ‘चलो रणवीर को फोन लगाते हैं.’ रणवीर ने फोन पर आते ही कहा, ‘मैंने तुम्हें अमिताभ जी को मेरी शुभकामनाएं देने को कहा था और तुम वहां जाकर मेरी श‍िकायत कर रही हो.”

 

Related Articles

Back to top button