अखिलेश यादव ने इस नेता को लोकसभा में सपा संसदीय दल का नेता किया नियुक्त

माजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में सपा संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली था। भले ही मुलायम की सीट से डिंपल यादव ने जीत हासिल की है  संसदीय दल का नेता मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन को बनाया गया है।

वैसे अखिलेश यादव नवनिर्वाचित सांसद डिंपल को दल का नेता बना सकते थे लेकिन फिर उन्हें परिवारवाद के आरोपों पर सफाई देनी पड़ती। सपा के तीसरे सांसद शफीकुरर्हमान बर्क राजनीति में काफी वरिष्ठ माने जाते हैं।

कुछ समय पहले उन्होंने अखिलेश यादव की सराहना करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार बताया था। अब अखिलेश ने इस नियुक्ति से अपने पुराने यादव व मुस्लिम समीकरण को मजबूती ही देने की कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा के संसदीय दल के नेता लाल बिहारी यादव हैं। विधानसभा में संसदीय दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं। अब टी हसन को लोकसभा में दल की जिम्मेदारी देकर सपा ने अब तक के प्रतिनिधित्व में बदलाव किया है।

Related Articles

Back to top button