*भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक ने एसडीओ की राज्य सूचना आयोग में की शिकायत*

करहल : आरटीआई की सूचना न मिलने पर भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक विवेक पाण्डेय ने उपखण्ड अधिकारी करहल के खिलाफ राज्य सूचना आयोग में शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की माँग की ।

विवेक पाण्डेय ने मुख्य सूचना आयुक्त को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम दक्षिणांचल निगम लिमिटेड करहल मैनपुरी को 19 अक्टूबर अक्टूबर को सूचना हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था आवेदन के बाद दिनांक 21 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई जिससे वह संतुष्ट नहीं है उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में सूचना देने से बचने की कोशिश की गई उपखंड अधिकारी ने सूचना देने के लिए स्वयं को अधिकृत न बताते हुए लिखा कि अधिकृत कार्यालय अधिशासी अभियंता तृतीय मैनपुरी को पत्र प्रेषित कर सूचना प्राप्त करें ।

Related Articles

Back to top button