बेवजह गाली गलौज व मारपीट में मां बेटी घायल हुई, एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज  

भरथना।क्षेत्र अंतर्गत रम्पुरा (ऊमरसेन्डा) गांव की पूनम देवी पत्नी मंजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि रविवार की दोपहर के दौरान जब वह घर के बाहर काम कर रही थी,उसी दौरान गांव के ईश्वर सरन,सत्यवीर सिंह,रामवीर सिंह,कांती देवी लाठी डंडा लेकर आए और बेवजह गाली गलौज व मारपीट करने लगे, बचाने आए ससुर महेश चंद्र को भी मारापीटा,इन दौरान छोटी बेटी वैष्णवी को एक आरोपी ने फेंक दिया जिससे उसकी आंख में चोटे आ गई,चीखने-चिल्लाने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर घायलो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।

Related Articles

Back to top button