भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इस वजह से हुआ रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रद होने के बाद विवादों में है। बीसीसीआइ ने जानकारी दी है कि सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच फिलहाल के लिए रद किया गया है जिसे बाद में खेला जाएगा।

ईसीबी के सीईओ टाम हैरिसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अलग तरीके के हालात है। हमें कुछ अन्य विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर किया जाएगा। यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद करना पड़ा।

हैरिसन की माने तो उन्होंने कोरोना वायरस को समझने वाले विशेषज्ञों से भी टीम इंडिया का सेशन करवाया मगर वे मैच नहीं खेलना का मन बना चुके थे।  एक बार जब ड्रेसिंग रूम में टेंशन घुस जाती है तो उसे निकालना बेहद मुश्किल होता है।

पांचवें मैच के रद होने के बाद बीसीसीआइ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से करने की कोशिश करेंगे। है

Related Articles

Back to top button