डिंपल की जीत पर जश्न में डूबी सैफई, शिवपाल और अखिलेश एक हुए

*समाजवादी एकता के लिए शिवपाल ने डिंपल को श्रेय दिया

सैफई/जसवंतनगर (इटावा)। स्व नेताजी मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू डिंपल यादव के लोकसभा मैनपुरी उपचुनाव मैं रिकॉर्ड तोड़ जीत से जीतने पर संपूर्ण सैफई जश्न में डूब गई। हर जगह पटाखे छोड़े गए और मिठाईयां बाटी गईं।

विजय प्रमाण पत्र लेकर खुली कार से पहुंची सैफई

जब डिंपल यादव खुली कार में प्रमाण पत्र लेकर सैफई पहुंची, तो सड़कें उनके स्वागत के लिए भर गई। अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आदित्य यादव अंकुर, अभिषेक यादव अंशुल, आर्यन यादव ,राजपाल सिंह यादव, अभय राम यादव और मृदुला यादव को बधाई देने बड़ी संख्या में लोग स्वर्गीय नेताजी के घर पर उमड़ पड़े।

लोगों द्वारा पहनाई गई बड़ी-बड़ी मालाएं

कुछ लोग ढोल ताशे लेकर भी आए थे ।निरंतर पुष्प वर्षा हो रही थी। नेता जी जिंदाबाद ,अखिलेश भैया जिंदाबाद, शिवपाल यादव जिंदाबाद, तेज प्रताप यादव जिंदाबाद ,धर्मेंद्र यादव जिंदाबाद के नारे निरंतर लगते रहे।

डिंपल यादव विजय प्रमाण पत्र लेकर सीधी मैनपुरी से स्वर्गीय नेता जी की समाधि पर पहुंची और नतमस्तक होकर उन्हें नमन किया। साथ में अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव ,धर्मेंद्र यादव आदि नेता गण मौजूद थे ।बाद में घर पर पहुंचकर डिंपल ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और घर के बड़े बूढ़ों से पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

डिंपल यादव के जीतने पर पूरा सैफई ही नहीं पूरा इलाका जश्न में डूबा था। हर तरफ नारे गूंज रहे थे। नेताजी मुलायम सिंह का नारा सबसे ज्यादा लगाया जा रहा था। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और पुष्प वर्षा से सैफई का माहौल रंगबिरंगा कर दिया।

इस विजय दिवस पर सैफई में डिंपल की जीत के साथ साथ अखिलेश और शिवपाल के बीच की दूरियां सदैव सदैव के लिए खत्म हो गई, जब अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह के पैर छूकर उन्हें समाजवादी पार्टी में बाकायदा शामिल करते हुए उन्हें सदस्य बनाया । बाद में अंकुर यादव और अंशुल यादव ने बाकायदा शिवपाल सिंह यादव की गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाया। डिंपल यादव इस अवसर पर बहुत खुश थी । उन्होंने अपने चाचा का चरण वंदन कर उनसे आशीर्वाद लिया ।

शिवपाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारा परिवार एक है और हम सारे समाजवादी एकजुट होकर नेता जी के समाजवादी रास्ते को हुए प्रदेश और देश में एक साथ मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि अब हमारे परिवार को कोई अलग नहीं कर सकेगा ।मैं इसके लिए बहू डिंपल को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने ही परिवार को एक करने में बड़ी भूमिका निभाई ।अब समाजवादी पार्टी मजबूती से 2024 और 2027 में भारतीय जनता पार्टी को नेस्तनाबूद करने का काम करेगी।

डिंपल यादव को भीड़ ने कई विशाल मालाएं, कई कई किलो वजन की पहनाई और बधाई दी। इस अवसर पर राम नरेश यादव पिड़ारी, सहदेवसिंह यादव, बाबा राजवीर सिंह, चंदगीराम यादव ,भारत सिंह यादव, संतोष शाक्य ,प्रवीण कुमार, नेम सिंह यादव राजवीर सिंह नगला तेज, प्रोफेसर अरविंद यादव, सैफई महोत्सव प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता,विधायक सोबरन सिंह यादव, राजू यादव,एमएलसी मुकुल प्रताप यादव, पूर्व एमएलसी ,अरविंद यादव , प्रदीप आढतिया, चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा , डॉ फतेह बहादुर सिंह, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजीव यादव, लालजी दुबे, राजवीर सिंह राजू , सैफई के प्रधान रामफल बाल्मिकी, प्राचार्य डॉक्टर शिव कुमार यादव, छोटे राजू यादव, मुकदम सिंह यादव, डॉ प्रो एस पी सिंह,सतीश शाक्य, संतोष यादव, राकेश यादव, पूर्व प्राचार्य रमाशंकर यादव आदि मौजूद थे।

डिंपल यादव की भारी जीत पर जसवंतनगर कस्बे में भी जमकर जश्न हुआ। राहुल गुप्ता, राजीव यादव , विद्याराम यादव सुनील यादव नीरज यादव ओल्ड व्यवसाई विनोद यादव,आलोक गांगलास, विनय पांडे, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद नबी, शहाबुद्दीन कुरेशी, राशिद सिद्दीकी, प्रवीण पिंटू जैन, विनोद कुमार निक्का जैन, अतुल बजाज ,ऋषि कांत चतुर्वेदी ,भागीरथ यादव करु, मनोज यादव गोपी, मोहम्मद फारुख मोहम्मद जहीर शिक्षक नरेंद्र यादव ,हरिमहन राजपूत, राजू अकेला वाले आदि ने जमकर मिठाईयां नगर में बटबाईं।

*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button